जन मानस में रक्तदान के संबंध में जागरूकता फैलाई जाय

फतेहपुर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के रक्त केन्द्र का जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है क्योंकि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिलती है। उन्होंने कहा कि खून नालियों में नहीं, नाडियो में बहना चाहिए, रक्तदान करने के लिए नागरिको को जागरूक किया जाय और रक्तदान के फायदे भी बताए जाय, ताकि नागरिक जागरूक होकर रक्तदान करे। लोगो का रक्तदान करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाय। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान अभियान तक ही सीमित न रहे बल्कि समय समय पर रक्तदान करते रहे, के लिए रक्तदान से होने वाले फायदे को भी बताये एवं जन मानस में रक्तदान के संबंध में जागरूकता फैलाई जाय। इस मौके पर सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं व रक्तदाताओं का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदानी जिला क्षय रोग अधिकारी डा० शाहबुद्दीन, मो-दानिश, फिरोज अहमद, कौशल श्रीवास्तव सुनील कुमार, संस्थाओं, पुलिस विभाग, पीएसी, अमर उजाला, रेडक्राप्त. चि.डी. एफमी., सर्व फार स्यूमेनिटी, बैंक आफ बर्जेदा रोजनल आफिस, संत निरंकारी (कनपुरवा, सदर. बिंदकी रोड), भारतीय जनता युवा ओचा बजरंग दल, एस-बी एस कालेज ऑफ फॉर्मसी, सी०एच-सी बिंदकी थे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक रक्तदाताओं और संस्थाओं से उनके विचार जाने और सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत 60 लोगों ने भावी रक्तदाता हेतु शपथ रजिस्ट्रेशन किया। रक्तकेन्द्र में व सी.एच.सी. हथगाव के स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सी.एचसी. हरदो धाता, पीएचसी. खजुहा में भावी रक्तदान हेतु शपथ ली गयी। विश्व रक्तदान सम्मान समारोह में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य, सीएमओ, सीएमएम विभागाध्यक्ष रक्तकेन्द्र सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.