15 जून से 6 बजे से 7 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास का होगा शुभारम्भ

फतेहपुर। जनपद में दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 15 जून से 21 जून 2024 तक जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में योगाभ्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की दिशा निर्देश के अनुसार दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 15 से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाय। 15 जून को प्रातः 06 बजे से सामूहिक योगाभ्यास, योग सप्ताह का शुभारंभ एवं उदघाटन समारोह, प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास, 16 जून को प्रातः 06 बजे 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास सुविधानुसार समय पर रंगोली प्रतियोगिता, योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी, 17 जून को सामूहिक योगाभ्यास सुविधानुसार समय पर स्लोगन प्रतियोगिता, जीवनशैली या जनसमस्याओं में योग का महत्व विषय पर संगोष्ठी, 18 जून को प्रातः 06 से 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास सुविधानुसार समय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, आधुनिक जीवनशैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व पर संगोष्ठी, 19 जून को प्रातः 06 से 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास सुविधानुसार समय पर आशु भाषण प्रतियोगिता, मानसिक स्वास्थ्य योग के सम्मपूर्ण विषय पर संगोष्ठी, 20 जून को प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास सुविधानुसार समय पर योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता, 21 जून 2024 को प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास/मुख्य आयोजन, सामूहिक योगाभ्यास के पश्चात समापन/पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय स्तर का कार्यक्रम गांधी मैदान कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। तहसील कार्यालयों, खंड विकास कार्यालयों, नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास के लिए स्थान चिन्हित करते हुए साफ सफाई, शुद्ध पेय जल, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितो को दिए। योगाभ्यास कराने के लिए प्रशिक्षकों की सूची बना ली जाय। योग से संबंधित सभी तैयारियो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ’योग स्वयं एवं समाज के लिए’ निर्धारित किया गया है उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुबह 6बजे से प्रारंभ होगा कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। उन्होंने नोडल/क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि बैनर, बैक ड्राप भी तैयार कराए। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब आम जनमानस भी करें योग-रहें निरोग का भाव समझाते हुए लोग योग को अपनी जीवन शैली में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले समस्त योगाभ्यास कार्यक्रमों को फोटोग्राफ ’आयुष कवच एप’ पर अपडेट किया जाए तथा आयुष कवच एप के बारे में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराते हुए इसके उपयोग के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुधीर रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.