बबूल के पेड़ से लकड़ी काटने पर मां-बेटे की पिटाई: थाना पुलिस ने नहीं की सुनवाई

फतेहपुर- जिले के ललौली थाना क्षेत्र के शंकर पुरवा मजरे जमेनी गांव के रहने वाले मिथुन पुत्र राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 13 जून की सुबह 9 बजे वह अपने खेत पर लगे बबूल के पेड़ से लकड़ी काट रहा था।  तभी गांव के कुछ दबंग लोगों ने आकर लाठी से मारपीट शुरू कर दिया। जब मेरी मां फूलवती देवी और बाबा मइयादीन बचाने आये तो दबंग लोगों ने हम तीनों लोगों को लाठी डंडे से पीट दिया। पिटाई के कारण मुझे चोट आई है।

हम लोग चौकी गए तो थाना भेज दिया गया। वहां पर कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब थाना पुलिस से न्याय नहीं मिला तो एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक मिथुन ने बताया कि उसके पास मारपीट के समय का वीडियो भी है। उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी जाफरगंज को जांच का आदेश दिया है। थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट की गई थी। दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया लेकिन कोई नहीं आया है। अगर पीड़ित पक्ष तहरीर देगा तो कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.