60 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। 60 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० का वार्षिक निरीक्षण एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर यू०एस० कान्डिल ने शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि 60 यू०पी० बटालियन एक व्यवस्थित यूनिट है। इसकी श्रेष्ठता बनाये रखने की आप सब की जिम्मेदारी है। ग्रुप कमाण्डर ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान बटालियन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कमाण्डर साहब के आगमन पर कैडेटों ने सबसे पहलें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात्, कैडेटस् ब्रीफिंग, कमान अधिकारी के द्वारा ब्रिफिंग, स्टोर एवं पी आई लाइन का निरीक्षण अथवा एन०सी०सी० अधिकारी व कैडेटस् का सम्बोधन जैसे कार्यक्रमों में ग्रुप कमाण्डर ने हिस्सा लिया और बटालियन की समस्त कार्यप्रणाली की सराहना की। कैडेटों के साथ बटालियन परिसर में पथ-प्रदर्शन व प्रेरणा दायक वार्तालाप के समय भविष्य में ऊंचे लक्ष्य निर्धारण हेतु प्रेरणा दी व मार्गदर्शन किया। एन०सी०सी० कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमाण्डर साहब ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिये क्रमबद्धता और नियमित अभ्यास अनिवार्य है। साथ ही सफलता के तीन आयाम प्रेरणा, प्रतिभा व परिश्रम को आवश्यक बताया। वार्षिक प्रशासनिक कार्यक्रमों के सफल निरीक्षण का श्रेय बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया व बटालियन के समस्त स्टाफ तथा कैडेटस् को दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.