फतेहपुर। नीट परीक्षा मे हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र चैधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने बताया कि 2017 में स्थापित राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) प्रारंभ में विवादों के केंद्र में रही है और हर वर्ष की नीट परीक्षा में भारी घोटाले की बात आयी है। नीट 2024 में जो तथ्य सामने आए हैं और ग्रेस माक्र्स के रूप में जो खुलासा हुआ है वह पूर्व के सभी आरोपों को सत्यापित करते दिखते हैं। लोगों के मध्य यह आम धारणा है कि नीट 2024 की परीक्षा में एक से सवा करोड़ रुपए प्रति सीट के हिसाब से बेचा गया है। जिस प्रकार मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क दिए गए और जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें हटाया गया। वह इन आरोपों को और अधिक बल प्रदान करता है। आजाद अधिकार सेन ने मांग करते हुए कहा कि न्यायहित में इस घोटाले की तत्काल सीबीआई जांच कराई जाए।