युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, सहारा बनेगी पी.एम.एफ.एम.ई योजना

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने को मिलेगा 35 फ़ीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये का अनुदान का प्रावधान।

स्वरोजगार कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना ( पीएमएफएमई ) सहारा बनेगी l

योजना के तहत उद्योग लगाने पर आर्थिक संकट ना आए इसके लिए सरकार ऋण उपलब्ध कराएगी l 35 फ़ीसदी अनुदान पर ऋण दिया जाएगा, उद्यान विभाग की ओर से इस योजना का अधिक से अधिक लोगो को लाभ दिलाने व योजना से जोड़ने के लिये कवायद शुरू की गई है l

इस योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए 30 लाख तक का ऋण दिया जाएगा l इस पर 35 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है l

लाभार्थियों की ओर से विभाग में योजना के जिला रिसोर्स पर्सन व विभाग के अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद इस प्रोजेक्ट को ऋण के लिए बैंक के पास भेजा जाएगा l

 

*इन उद्योगों को लगाने पर मिलेगा अनुदान*

खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग आयल मिल, फ्लोर मिल, दूध डेयरी, दाल मिल, राइस मिल, मिनी प्लांट, मसाला चक्की, आइसक्रीम, आरो प्लांट, जूस, चिप्स, पापड़, कुरकुरे, नमकीन, पोहा उद्योग, बेकरी उद्योग, टोमेटो सॉस केचप, गन्ना आधारित गुड क्रेशर, सहित कुल 50 उद्योग के स्थापित एवं सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा l

जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 205 औद्योगिक इकाइयों के लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसने आवेदन शुरू हो गए है।

उद्योग लगाने के लिए 30 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाया जाता है, जिसमे 35 फ़ीसदी का अनुदान है l अधिक जानकारी एवं योजना में आवेदन हेतु उद्यमी विभाग में कार्यरत योजना के जिला रिसोर्स पर्सन शिवम जी के मोबाइल नंबर 9369553768 में सम्पर्क करके आवेदन कर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं l

जैसे तिंदवारा गांव में उद्योग लगाए उद्यमी सतीश कुमार ने इसका लाभ ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.