वेस्टइंडीज टीम ने दर्ज की 104 रन से जीत, अफगानिस्तान को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर धकेला

 

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। 19 जून से सुपर-8 की शुरुआत हो जाएगी। ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराकर ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब उनके खाते में आठ अंक हो गए हैं। इसके अलावा उनका नेट रनरेट +3.257 का हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान छह अंक और +1.835 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

वेस्टइंडीज की 104 रन से जीत
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया। निकोलस पूरन की 98 रनों की दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे स्कोर है। इससे पहले आयरलैंड ने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पहली शिकस्त मिली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.