प्रशासन के बार बार शिकायत के बाद भी नहीं हट रहा है हाईवे से अतिक्रमण।
ऊँचाहार रायबरेली (न्यूज़ वाणी)
प्रशासन के बार बार कोशिशों के बाद भी ऊँचाहार जगतपुर प्रयागराज इलाहाबाद NH24 से अतिक्रमण नहीं हट रहा है लगता है कि इसके पीछे प्रशासन को कड़े रुख अख्तियार जगतपुर मेन हाईवे पर लोगों द्वारा अपनी दुकान के सामने बढ़ाकर टीन सीट रखे हुए हैं जिसे प्रशासन ने बार बार चेतावनी भी दी और सुरक्षित हटा लेने के लिए आदेश दिया परंतु लोग हैं कि प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है और किसी भी कार्यवाही के लिए डरते भी नहीं हैं जबकि तहसील एवं पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा बार-बार बुलडोजर लेकर अतिक्रमण साफ करवाया गया एवं हटवाया गया परंतु लोग किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है जबकि प्रशासन का कहना है कि केवल कुंभ मेले तक ही सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे आने जाने वाले यात्रियों में कुंभ के लिए जाम ना लग सके और किसी भी प्रकार की यात्रियों को असुविधा ना हो सके परंतु लोग जिलाधिकारी महोदय के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं हैं अभी कल ही ऊँचाहार में रायबरेली जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया है अपने कर्तव्य निष्ठ एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले जिला अधिकारी काफी लोगों के अंदर भय नहीं है।