अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नीलम चौधरी ने उतारी केन जल की आरती

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी केन जल महा आरती कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भाव के साथ संपन्न किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे अवगत कराया कि इस बार की केन जल महा आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांदा नगरपालिका की नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी (ई०ओ०) नीलम चौधरी उपस्थित रहीं। अधिशाषी अधिकारी ने इस दौरान बताया कि आज पहली बार केन जल आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला है और यहां का नजारा देखकर और आरती कार्यक्रम देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने घाट की साफ – सफाई को लेकर कहा कि यहां पर साफ – सफाई पाई गई है लेकिन इसमें और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा हमे जानकारी दी गई है जिसके अंतर्गत यहां की साफ – सफाई के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा यहां के सुंदरीकरण के लिए भी प्रस्ताव किया गया है जिसके अंतर्गत नगरपालिका यहां पर अच्छे से अच्छा कार्य करेगी। मौके पर मौजूद समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि आज केन जल महा आरती कार्यक्रम में नगरपालिका की नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी जी को आमंत्रित किया गया था जिसपर उन्होंने यहां आकर आरती कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई तथा केन घाट के कायाकल्प के लिए नगरपालिका द्वारा बेहतर कार्य का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में इस दौरान सभासद कृष्ण चंद्र प्रजापति सभासद मूलचंद जिला अध्यक्ष खाटू श्याम सेवा मंडल मोंटू गुप्ता खाटू श्याम सेवा मंडल की महिला जिला अध्यक्ष जिला विमल यादव संतोष यादव वीरू वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल महिला अध्यक्ष विमला यादव संतोष यादव वीरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.