पूर्व विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग

फतेहपुर। भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के एक दूसरे पर लगाए गए अत्यंत गंभीर आरोपों की सीबीलाई जांच की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम दिया है। आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष रामेंद्र कुमार चैधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि संगीत सोम ने विगत दिनों संजीव बालियान पर भ्रष्टाचार तथा आपराधिक दुष्कृत्यों के अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें हजारों करोड़ों की संपत्ति अर्जित किए जाने तथा हत्या के तीन मामलों में संदिग्ध भूमिका होने के आरोप शामिल हैं। प्रेस नोट में श्री बालियान द्वारा सरकारी पद का दुरुपयोग कर कंपनियों को गलत फायदा दिलाए जाने, कतिपय लोगों के साथ मिलकर बेनामी संपत्ति अर्जित किए जाने, शुक तीर्थ में लगभग 800 बीघा तथा ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ो एकड़ बेनामी जमीन खरीदने के आरोप हैं। वहीं इसके विपरीत संजीव बालियान के एक निकटस्थ संजीव सहरावत ने एक वीडियो जारी कर संगीत सोम पर गोकशी का अवैध धंधा करने, हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार करने तथा लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं। इन समस्त तथ्यों के सार्वजनिक होने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार अब तक इस मामले मे कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आजाद अधिकार सेना ने मांग करते हुए कहा कि इन आरोपों की तत्काल सीबीआई जांच कराई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.