किसान की मौत पर पहुंचे मण्डलायुक्त, लिया जायजा

फतेहपुर। तहसील खागा के विकास खंड धाता के ग्राम पंचायत पाई के स्व0 रविकरन सिंह पुत्र स्व0 जागेश्वर सिंह के घर जाकर जिलाधिकारी सी0 इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना देते हुए ढांडस बंधाया। उन्होंने परिवारजनों(मृतक की पत्नी कुसमा देवी, पुत्र जयचंद्र सिंह , सूर्यप्रकाश सिंह, दरियाव सिंह, पुत्री सुधा सिंह)को आश्वस्त किया कि प्रकरण के सभी पहलुओं की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार समुचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरांत घटना स्थल का जायजा लिया। मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से वार्ता कर प्रकरण की जानकारी की और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिए, साथ ही मौके पर राजस्व व चकबंदी टीमें से राजस्व नक्शे के अनुसार पैमाईस करवाई। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि राजस्व व चकबंदी की संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पाई में कैंप लगवाकर अवैध कब्जे, चकबंदी के बाद में कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही जो शेष रह गई है, को पूरी कराए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व लेखपाल, राजस्व, चकबंदी लेखपाल निरीक्षक, पुलिस बल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.