अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

-पूरी मानवता को जोड़ने का काम करता है योगः राकेश राठौड़

फतेहपुर। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा शुक्रवार को दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में कामन योग प्रोटोकाल के तहत सामूहिक योगाभ्यास कार्यकम योग सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्यमंत्री द्वारा नामित राकेश राठौर गुरु राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व योग गुरू महर्षि पंतजलि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी सी० इन्दुमती ने की। कार्यक्रम में पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी, प्रमोद सिंह चन्द्रौल जिला विकास अधिकारी के साथ जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा० सभाजीत वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० सुधीर रंजन व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० अम्बरीश चन्द्रा ने आये हुये अतिथियों व समस्त सम्मानित नागरिकों का स्वागत किया। समस्त प्रतिभागियों ने दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग-स्वयं एवं समाज के लिये पर सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाचार्य अंगद सिंह व कमल सिंह पटेल ने सभी को योगाभ्यास कराया। इस मौके पर लगभग 2000 से अधिक लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि राज्य मत्री ने योग के महत्व पर बल देते हुये इसको वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोडने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर जनपद में (योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक) आयोजित किया गया था। जिसके अन्तर्गत जनपद की समस्त आयुष चिकित्सा ईकाईयों 23 आयुर्वेदिक, 05 यूनानी, 43 होम्योपैथिक व संचालित योग वेलनेस सेन्टर एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर) द्वारा जनपद के तहसील/विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत मुख्यालयों जिला जेल, जनपद न्याालय परिसर, पुलिस लाईन, पी०ए०सी०, चिकित्सा महाविद्यालयों व चिकित्सालय परिक्षेत्रों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के साथ रंगोली, निबन्ध, स्लोगन, आशुभाषण व योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा अन्य संचालित योग संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। विजेता प्रतिभागियों को राज्य मंत्री ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० सुधीर रंजन ने उपस्थित अतिथि गणों, जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी, आम जन मानस व सभी प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये अपने उद्बोधन मे कहा कि योग हमारे देश के द्वारा दुनिया को दी गयी विधा है, जिसके माध्यम से हम प्रतिदिन अपनी व्यस्त दिनचर्या से 15 मिनट योग के लिये देकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आई०टी०आई० प्रधानाचार्य डा०पंकज कुमार व डा० मॉ० मुईन अख्तर चिकित्सा अधिकारी, नितिन कुमार, उदय शंकर, आयुष विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, योग सहायक खुशबु पटेल व आशीष दीक्षित, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एंजल नेचर क्योर संस्थान सहित समस्त अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व जनपद के सभी गणमान्य लोग तथा समस्त समाजसेवी संगठन के लोग उपस्थित रहे। आयुष विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को बिस्किट, नींबू पानी व छाछ आदि जलपान सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और अधिकारियो ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.