फतेहपुर। विश्व योग दिवस सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में बड़े ही हर्षाे उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में 60यू पी बटालियन के कमाण्डिंग ऑफिसर बृजेश पठानिया ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचकासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, अर्धउष्टासन, शशकासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभॉति, नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम से होने वाले लाभ, स्थिति एवं सावधानियों का बारीकियों के बारे में जानकारी दी। यह कार्यक्रम 60 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० के कर्नल बृजेश पठानिया, कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० भीमराव अम्बेडकर महिला पी०जी० कालेज, फतेहपुर, ए०एस० इण्टर कालेज, फतेहपुर, महर्षि विद्यामंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, फतेहपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, फतेहपुर एवं सर्वाेदय इण्टर कालेज गोपालगंज, फतेहपुर के एन०सी०सी० का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र कैडेटों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन कराया। कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र सिंह व विद्यालय के आचार्य/आचार्या दीदी भैया पुरातन छात्र आदि उपस्थित रहे।