राजस्व कर्मी क्षेत्र में निष्पक्ष होकर करें कार्य-डीएम

-डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं
-समाधान दिवस पर सक्षम अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं

फतेहपुर। जन समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता से निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने थरियांव थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना एवं मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका निस्तारण आवश्यकतानुसार पुलिस बल के साथ सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में प्रार्थना पत्र के अलावा जो भी समस्याएं हैं, उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाये और राजस्व कर्मी क्षेत्र में व्यवहारिक रूप से भी निष्पक्ष होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पायी गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। थाना थरियांव में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों से कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 01 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष थरियांव, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.