विवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा

जहानाबाद (फतेहपुर) : थाने के नरैनी गांव में बुधवार को देर रात संदिग्ध हालात में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इलाकाई पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि कानपुर थाना कोतवाली घाटमपुर के गांव नेवादा भरथुवा में रहने वाले अर¨बद पाल ने बहन मनीषा देवी (25) की शादी जहानाबाद थाने के नरैनी गांव निवासी प्रदीप कुमार पाल के साथ 16 नवंबर 2016 को की थी। शादी के बाद ही दहेज में और नकदी की मांग की जाने लगी। ससुराल वालों ने विवाहिता पर नकद रुपये दिलाने का दबाव बनाया। विवाहिता के भाई अर¨बद ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर कई बार मारपीट की गई। बुधवार की देर रात हत्या किए जाने की खबर मिली। जब गांव से परिजनों के साथ बहन की ससुराल (नरैनी) गांव आया तो घर के एक कमरे में धन्नी से रस्सी से उसका शव लटक रहा था। थाना प्रभारी घनश्याम पांडेय ने बताया कि भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पति प्रदीप, ससुर राम आसरे, जेठ लक्ष्मीकांत, जेठानी मीरा व सास तुलसाना को नामजद किया गया है। आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.