श्रीमदभागवत कथा प्रसंगो को सुन श्रोता भावविभोर

फतेहपुर। हसवा विकास खंड के ग्राम पंचायत घनघौल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस कथा वाचक आचार्य यदुनाथ अवस्थी ने भगवान के जीवंत प्रसंग का वर्णन करके मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने कथा सुनाते हुए तृतीय दिवस दक्ष के यज्ञ विध्वंस व शिव जी की कृपा से दक्ष को बकरे का सर लगाकर यज्ञ पूरा कराने एवं उन्होंने ध्रुव कथा पुरंजन कथा जड़ भरत कथा वह अजामिल कथा प्रहलाद कथा का भी वर्णन किया। कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो झूमने लगे। प्रमुख रूप से परीक्षित वीरेंद्र सिंह सेंगर, हरि नारायण ,रौनक योगेंद्र सिंह प्रेम देवी राम प्रताप शुक्ला बालचंद ननकू दुबे आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.