कई दिनों से लापता युवक का मिला हत्यायुक्त शव

फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके से बीती 15 जून को अचानक लापता हुए एक युवक का शव उसके शराबी दोस्त के घर से आज पुलिस ने बरामद किया। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पीछे फोटो कैमरा आरोपी को वापस न देने का विवाद सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार पटेल नगर के रहने वाले फैसल रजा (42) की मोहल्ला के ही रहने वाले सिंह फोटो स्टूडियो के संचालक अनन्त मोहन सिंह उर्फ राजा (42) की दोस्ती थी। दोनों ही अक्सर साथ में शराब पीते थे। राजा के स्टूडियो में मृतक फैसल रजा का पुत्र सलमान (18) काम करता था। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी की मानें तो सलमान बीती दो मई को उसकी बाइक और कैमरा लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापस आकर सलमान ने कैमरा नहीं दिया, तभी से कैमरा को लेकर विवाद चला आ रहा था। एसपी ने बताया कि मृतक की 17 जून को स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस गुमशुदा की लगातार तलाश कर रही थी। सोमवार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि लापता युवक की हत्या कर उसके शव को एक घर के बगल की गैलरी में छुपाकर रखा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी बहुत देर तक टिक नहीं सका और टूट गया। उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के बगल की गैलरी से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.