फतेहपुर में खेत के विवाद में दबंगों ने एक किसान को लाठी डंडे और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घायल किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल से रेफर कराकर इलाज के लिए लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के द्वारा एक आरोपी का नाम हटाने के बाद चाकू से हमला करने की बात को हटा दिया था।
पुलिस के द्वारा धारा नहीं बढ़ाने से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर लिखित हस्ताक्षर के साथ देने के बाद भी एक आरोपी संजय का नाम हटाते हुए चाकू से हमला करने की बात हटा दी गई।
मृतक किसान के पुत्र कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि लगातार कोतवाली पुलिस से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही थी। जब कोई सुनवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों को धारा बढ़ाने का भरोसा दिया तो परिजन मान गए महिला ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर लिखित हस्ताक्षर के साथ देने के बाद भी एक आरोपी संजय का नाम हटाते हुए चाकू से हमला करने की बात हटा दी गई।