फतेहपुर : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त न भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम कुमार प्रशांत ने पीओ डूडा सहित तीन ईओ का वेतन रोक दिया। कहा कि लाभार्थी चयन में इतनी देरी के लिए पालिका के ईओ भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस माह सत्यापन पूरा कर खाते में पहली किस्त जारी करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में नगर पालिका फतेहपुर, ¨बदकी, नगर पंचायत बहुआ, खागा, किशुनपुर, हथगाम, जहानाबाद में आवास के लिए 5995 लाभार्थियों का चयन किया गया है। पीओ डूडा ने बताया कि टै¨गग का कार्य शुरू है। लाभार्थी को अपनी जमीन पर आवास बनाने के लिए ढाई लाख रुपया दिया जाना है। पहली किस्त में लाभार्थी को पचास हजार की धनराशि खाते में दी जाएगी। डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष के मात्र एक माह शेष बचे है और अभी तक पहली किस्त ही नहीं जारी हुई। उन्होंने कहा कि ईओ से समन्वय बनाकर पीओ डूडा सत्यापन का कार्य पूरा कर इस माह के अंत तक खाते में धनराशि भेज दे।