एसपी ऑफिस से डीएसपी बोल रहा हूं 15 हजार तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

 

फतेहपुर जिले में इन दोनों साइबर क्राइम के इतना ज्यादा हावी है कि किसी न किसी को हर दिन अपना शिकार बना रहे हैं इनके झांसे में आकर तमाम भोले वाले लोग फंसकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं और साइबर क्राइम की टीम लगातार लोगों को जागरूक करने में भी लगी है इसके बावजूद भी इन जलसा साइबर क्राइम के लोगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई को पल भर में गवा देते हैं ऐसे ही एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आया जहां एक पीड़ित ने दो दिन पहले सदर कोतवाली में अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी जानकारी साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने एकत्रित कर पीड़ित फरहान मिर्जा के मोबाइल पर कॉल आई और बोले की मैं एसपी ऑफिस से डीएसपी बोल रहा हूं आपने मुकदमा जिन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है उसकी जांच कर रहा हूं अगर ₹15000 तत्काल ऑनलाइन भेजो तो हम उन्हें गिरफ्तार कर ऐसे मुकदमे में भेजेंगे जिससे उनकी 6 महीने बेल नहीं होगी और 10 साल तक की सजा होगी इस पर पीड़ित ने सोचा कि इस तरह कोई भी पुलिस का अधिकारी ऑनलाइन पैसे की मांग फोन पर नहीं करते जिस पर पीड़ित ने थोड़ा समय लेकर दोबारा कॉल करने की बात कह कर फोन काट दिया अब यह ऑडियो लोगों को जागरुक एवं सावधान करने के लिए सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
वही इस ऑडियो के बारे में डीएसपी फतेहपुर से बात की गई तो उनका कहना रहा की ऐसे फोन कॉल से से सावधान रहें पुलिस कभी भी इस तरह की कल नहीं करती यह कॉल पूरी तरीके से फर्जी है लोग जागरुक हो और साइबर क्राइम के बहकावे में में किसी भी हाल में ना आए इस तरह की कल आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.