महर्षि में हुआ त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

फतेहपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ हुयी जिसमें विद्यालय के 72 शिक्षक / शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। प्रधानाचार्य ने महर्षि जी द्वारा प्रतिपादित भावातीत ध्यान एवं ध्यान सिद्धि कार्यक्रम तथा चेतना पर आधारित शिक्षा विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं। उसके द्वारा ही समाज में बदलते हुये परिवेश में नित नये प्रयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षण परिदृश्य में डिजिटल लर्निंग का प्रभाव देखा जा रहा है। शिक्षक को आधुनिक शिक्षण पद्धति एवं तकनीकि के साथ अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत के विषय का ज्ञान सम्प्रेषण एवं व्यवहार अच्छा शिक्षक बनाने में उपयोगी होता है। शिक्षकों को सदैव वास्तविक जीवन के उदाहरण जैसे ग्लोबल वार्निंग क्लाइमेटिक चेन्ज आदि गंभीर विषयों पर जागरूक होने की आवश्यकता है। रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यालय की शिक्षिका गीता त्रिपाठी ने अनुभवात्मक शिक्षण तथा आर० के० चैबे ने आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग को पाठ्यक्रम में शामिल कर पढ़ाने की दक्षता विकसित की। वहीं विनय त्रिपाठी ने गणित विषय को कैसे रुचिकर और आसान बनाये इस विषय पर जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किये। विमलेश मिश्रा ने कक्षा प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को सलाह दी कि इन तीन दिन में सीखे हुए अपने इस ज्ञान को कक्षा में लागू कर सके तो प्रशिक्षण की उपयोगिता सिद्ध होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.