विजयीपुर, फतेहपुर। विकासखंड कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर में किचेन गार्डेन विकसित करने के तरीको पर कार्यशाला आयोजित की गई तथा 11 और गमले स्थापित किए गए इसके साथ ही रासायनिक उर्वरकों के नुकसान तथा उनके स्थान पर कम्पोस्ट खाद तैयार करने के तरीको, प्रयोग व उससे होने वाले लाभो पर चर्चा हुई दिनेश सिंह ने बताया कि कम्पोस्ट खाद हम सब्जियों व फल के छिलके, बची चायपत्ती से बना सकते है। जिससे खाद मिलेगी साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा साथ ही सिंगल यूज पालीथीन के प्रयोग न करने के साथ ही अपने दैनिक आहार में मोटे अनाज को शामिल करने पर जोर दिया और उनके महत्व पर चर्चा हुई साथ ही मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे साधना प्रथम, शिल्पा ने द्वितीय स्थान व प्रिंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर सतेंद्र प्रकाश, दिनेश सिंह, कृष्णपाल, अरविंद, ललिता, पुष्पा सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।