माब लिंचिंग की घटना के विरोध में उठाई मांग
फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल हफीज के नेतृत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने छत्तीसगढ़ में सहारनपुर व शामली निवासी युवकों के साथ माब लिंचिंग की घटना के विरोध को दर्शाया। इन लोगों ने कहा की 7 जून को रायपुर महासमुंद सीमा पर मोब लांचिंग की घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी उसके चचेरे भाई गुड्डू खान और चांद मियां खान के महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे इसी दौरान आरंग में महानदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया पुलिस को तीनों पुल के नीचे पड़े मिले थे जिसमें दो कि उसी दिन मौत हो गई थी जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया। मोब लॉन्चिंग में संलिप्तअधिकतर लोग आजाद घूम रहे हैं। इन लोगों ने घटना में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग किया। वहां के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग किया। मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक, चैधरी मोईन राईन, आलोक लोधी, रमजान अहमद, चंद्र प्रकाश लोधी, मोहम्मद राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।