फतेहपुर : गुरुवार को तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटनाओं में बकरी व्यापारी समेत पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देखकर सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
¨बदकी कोतवाली के दरियापुर गांव निवासी 23 वर्षीय अभिषेक दीक्षित स्कूटर से सेवा वर्मा के साथ किसी काम से जा रहे थे कि कानपुर से चित्रकूट जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे अभिषेक जख्मी हो गया। उधर बांदा जिले के नरैनी निवासी 24 वर्षीय बृजेश ¨बदकी से अपने गांव की तरफ जा रहे थे कि जोनिहां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। इसी प्रकारकिशुनपुर थानाक्षेत्र के अमनी गांव निवासी अभिषेक कुमार (18) पुत्र दिनेश सुबह बाइक से किशुनपुर कस्बा की ओर जा रहा था। बताते हैं ससुर खदेरी नदी के पास एक साइकिल सवार से टकराने के बाद वह सड़क में गिरकर घायल हो गया। बाइक सवार घायल को डायल 100 पुलिस ने अपनी गाड़ी से खागा, सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ं। इसी प्रकार अपराह्न एक बजे बकरी खरीददार सुहैल (30) तथा कल्लू (40) निवासीगण ऐलई, खागा मोटर साइकिल में बकरी लादकर विजयीपुर कस्बे से खागा की ओर आ रहे थे। पलवाहार, किशुनपुर गांव समीप पीछे से ओवरटेक कर रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार उक्त दोनों लोग सड़क में गिरकर घायल हो गए। सुहैल को पैर में गंभीर चोट के चलते सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया