अपने ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का लें संकल्प: डीएम
फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस हेतु वर्ष 2024-25 में चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, खण्ड प्रेरक और सहायक विकास अधिकारी पंचायत की क्षमतावर्धन कार्यशाला का सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी सी. इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, को ध्यानपूर्वक से ले । गांव की उन्नति के लिए आप लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इससे गांव की समस्या दूर होगी। उन्होंने ओडीएफ प्लस का अर्थ पूंछा, जिसमे ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया कि खुले में शौचमुक्त । उन्होंने कहा कि आप अपने ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का संकल्प ले। आपकी पत्नी ग्राम प्रधान है, तो प्रधानपति लेकर कार्यशालाओ में आए। कार्यशाला में दी गई जानकारी का उपयोग अपने ग्राम के विकास के लिए करे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को अपने अधिकारों की जानकारी रखते हुए ग्राम प्रधान के कर्तव्यों को ईमानदारी से पूर्ण कर ग्राम को मॉडल ग्राम बनाकर अपने कार्यकाल की छाप छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल द्वारा ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने के प्रति सजग किया गया। कार्यशाला में ओडीएफ प्लस हेतु ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना तैयार करने, कार्ययोजना में ग्राम की आवश्यकतानुसार कार्याे के चयन, चयनित कार्यों में निर्धारित धनराशि और धनराशि व्यय किए जाने हेतु निर्धारित मद आदि की जानकारी प्रदान की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से अपनी ग्राम पंचायत को पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए हर घर में क्रियाशील शौचालय, सामुदायिक शौचालय क्रियाशील हो, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य कराया जा रहा हो। स्टेट कंसलटेंट माहिम द्वारा सभी प्रतिभागियों को ओडीएफ प्लस की समस्त जानकारी प्रदान की गई और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से ग्राम को अधिक से स्वच्छ बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। जिला सलाहकार विश्वनाथ तिवारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एक्टिव सहभागिता हेतु धन्यवाद दिया गया।