फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मदारीपुर कला गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जबरन मकान निर्माण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग इंसाफ के लिए राजस्व के अधिकारियो समेत सदर कोतवाली प्रभारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है, किंतु अभी उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। (धारा-24) के अंतर्गत विवादित ज़मीन की हदबंदी कराने के लिए भी उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है किंतु अभी तक जमीन की नाप नहीं हो पाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गांव निवासी विद्यावती पत्नी स्वर्गीय शिवबरन, बिजमा पत्नी स्वर्गीय शिव मोहन, सुरेश पुत्र राजाराम, कृष्णावती पत्नी स्वर्गीय राम सिंह, कमला पत्नी स्वर्गीय दयाराम एवं रमेश पुत्र जगदेव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी गांव में गाटा संख्या 365, 370, 368, 369 में भूमि स्थित है, जिसकी पैमाइश करने का एक वाद उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों की जमीन के मध्य गाटा संख्या 367 भी लगती है जो आबादी में दर्ज है। गांव के अमृतलाल, केवलिया व शिवरानी, ननबुध, जितेंद्र, धर्मेंद्र, महेंद्र, छोटेलाल, श्रीपाल एवं चंपा उर्फ चंद्रपाल, विजयपाल, धर्म सिंह, विनेश, हरिश्चंद्र उन लोगो की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि न्याय के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं, किंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा जब उक्त लोगों से जमीन पर निर्माण न करने को लेकर कहा गया तो उक्त लोग ग्राम प्रधान को भी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गए और ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए उनकी जमीन की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।