जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण” पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। आज की ज्वलंत समस्या जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु, सबसे महत्वपूर्ण समाधान “जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण” पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन, स्टेशन परिसर बांदा (उत्तर मध्य रेल) के मनोरंजन ग्रह में किया गया | इस कार्यक्रम के आयोजक / संयोजक एवं मुख्य वक्ता श्रीराम सिंह लोध (वारि-विटप प्रहरी )मुख्य टिकट निरीक्षक बांदा रहे |इस अवसर पर सभी अतिथियों को वारि- विटप योद्धा अंकित माला पहनकर, उन्हें वारि- विटप योद्धा उपाधि से विभूषित किया गया | साथ ही जल संरक्षण व वृक्षारोपण पर आधारित मुख्य वक्ता द्वारा स्व-लिखित पुस्तक” जलाभिषेक” का निशुल्क वितरण किया गया | मुख्य वक्ता श्री राम सिंह जी ने इस अवसर पर वनस्पति एवं प्राणी जगत के अस्तित्व को बचाने का एकमात्र समाधान “जल संरक्षण व वृक्षारोपण” पर विस्तार से प्रकाश डाला | उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “कैच द रेन” तहत वर्षा जल संचयन के लिए, प्रत्येक मकान में “रेन वाटर हार्वेस्टिंग “सिस्टम लगाने का विशेष अनुरोध उपस्थित जन समूह से किया एवं वर्तमान व भविष्य में पानी की कमी को दूर करने का एकमात्र उपाय बताया साथ ही अच्छी वर्षा के लिए तथा जलवायु परिवर्तन की समस्या के निराकरण हेतु वृक्षारोपण पर जोर देने का आग्रह किया |उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि वह एक कंट्रोल नंबर जारी करें जिससे कहीं पर भी जल कुप्रबंधन या जल रिसाव की स्थिति होने पर फोटो व वीडियो भेज कर, अति शीघ्र जल की बर्बादी को रोका जा सके | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही विशिष्ट अतिथियों एवं कई वक्ताओं ने जल संरक्षण व वृक्षारोपण पर जोर देने का आग्रह किया |गोष्टी के बाद सभी लोगों ने मिलकर कई पेड़ ,जैसे छायादार पेड़ों में बरगद ,अशोक, पीपल ,फलदार पेड़ों में आंवला, अमरूद, आम ,जामुन ,शोभादार पेड़ में गोल्ड मोहर एवं इमारती पेड़ में महोगनी ,सागौन, व अर्जुन का रोपण,स्टेशन परिसर में किया |

कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण व वृक्षारोपण के कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए, मुख्य वक्ता श्रीराम सिंह लोध जी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राहुल उपाध्याय ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ खंड अभियंता श्री संजय कुशवाहा, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री विनय शंकर श्रीवास्तव एवं ट्रेन मैनेजर श्री जितेंद्र वर्मा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक बांदा श्री मनोज कुमार शिवहरे जी ने की |

Leave A Reply

Your email address will not be published.