डीएम ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के कम्पोजिट विद्यालय बिलंदपुर के प्रांगण में जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर ’स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। अभियान के दौरान नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को रोली, टीका, माला पहनाकर, स्टेशनरी, चाकलेट आदि देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करके बच्चो का शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराए। छात्र/छात्राओं को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटी और बेटा में भेदभाव न करे, सभी को विद्यालय भेजे, क्योंकि शिक्षा के बिना विकास सम्भव नही है। उन्होंने छात्र/छात्राओं से बात करते हुए उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी ली, छात्रा कुमारी प्रियंका एवं शिवम ने क्रमशः बताया कि पढ़ाई के उपरांत डाक्टर व पुलिस बनने की बात बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूल के पढ़े हुए छात्र/छात्राएं आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, डाक्टर, पुलिस, इंजीनियर है। प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर सिखाया जा रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार की सूचनाओं की बच्चो को जानकारी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में मोजा, जूता, ड्रेस, बैग क्रय हेतु रु0 1200 भेजा जाता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाए, ग्राम प्रधान सहित अभिभावक और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.