फतेहपुर। कल्याणपुर थाना के पहुर गांव के रहने वाले राम सिंह परिहार पुत्र गंगा दीन सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की प्रार्थी के गांव में प्रार्थी की पत्नी शीलवती एवं उसके भाई की पत्नी रेखा सिंह की एक जमीन खसरा संख्या 355 स्थित है। उक्त जमीन खरीदने के लिए कुछ लोग लगातार दबाव बना रहे हैं किंतु उसने अपनी जमीन बेचने से मना कर दिया। जिससे खिन्न होकर उसने प्रार्थी व उसके भाई जय सिंह जो कि भारतीय सेवा से विकलांग सेवानिवृत्ति व्यक्ति है। पुत्र अरुण सिंह, भतीजे अमित सिंह और अंकित सिंह पर एक फर्जी मुकदमा कल्याणपुर में पंजीकृत कर दिया था। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया की रिपोर्ट में दर्शाई गई घटना फर्जी थी एवं दर्शाए गए दिनांक व समय पर प्रार्थी गण अन्यत्र स्थान पर थे। जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। जिस पर फर्जी मुकदमे के संदर्भ में प्रार्थी साक्ष्य सहित पहले भी मिल चुका है और सीसीटीवी फुटेज थाना अध्यक्ष कल्याणपुर को विवेचना का भाग बनाने हेतु दे चुके हैं। 4 जुलाई को बिंदकी रोड रेलवे ब्रिज के पास पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे रोका गया और जमीन का बैनामा करने के बारे में कहा गया जब प्रार्थी ने फिर से मना कर दिया तो फिर से उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि उसे व उसके परिवार के सदस्यों को दोषी व्यक्तियों से बचाया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रामसिंह परिहार, जय सिंह परिहार, अरुन सिंह परिहार, अमित सिंह परिहार, अंकित सिंह परिहार, पूनम सिंह, शीलवती, रेखा सिंह आदि मौजूद रहे।