फतेहपुर। वन महोत्सव के अवसर पर बाबू राधेश्याम गुप्ता कॉलेज गोपाल नगर मे युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा व प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने वृक्षारोपण कर हरियाली और पर्यापरण सन्तुलन बनाये रखने का संदेश दिया। इसके उपरान्त लोगों को सम्बोधित करते हुए राजीव मिश्री कहा कि वृक्ष पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इससे हमे आक्सीजन के साथ छांव भी मिलता है। सभी में वृक्षारोपण कर बिगड़ते पर्यावरण की रक्षा कर जीवन का खुशहाल बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने लोगों से अपील किया कि जहां भी खाली व उपयुक्त जगह मिले पौधरोपण का कार्य करें तथा हरियाली बढ़ाने सहायक बने। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, अनुराग, ऋषि बाजपेई, संजय दत्त, राजेश, सुरेश, सुधीर, अमन दीक्षित मौजूद रहे।