आगरा में घर की रेलिंग में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने टोरंट के खिलाफ हंगामा किया। टोरंट ने जांच की, जिसमें फॉल्ट इंटरनल निकला। बुंदू कटरा के पास स्थित नगला भूरी सिंह में 24 साल का अनुज अपने घर की छत पर खड़ा था।
जैसे ही उसने अपनी रेलिंग को पकड़ा, वो चिपक गया। उसकी चीख सुनकर उसे बचाने पहुंचे लोगों को भी करंट लगा। परिजन किसी तरह रेलिंग से छुड़ाकर उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनुज की मौत के बाद परिजनों को रो-रोककर बुरा हाल है। अनुज इकलौता बेटा था।
स्थानीय निवासियों ने अनुज की मौत के बाद हंगामा किया। टोरंट को सूचना दी गई। अनुज के घर के पास ही बिजली का खंभा है। लोगों का अनुमान था कि इसी खंभे से करंट रेलिंग तक पहुंचा। टोरंट पावर आगरा के उपाध्यक्ष शैलेस देसाई का कहना है कि हमारी टीम ने जांच की थी। मीटर के आउटपुट केबिल से ग्रिल में करंट आ रहा था। इंटरनल फॉल्ट था। टोरंट का दोष नहीं था। लोगों के गुस्से को देखकर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टोरंट अधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए।