पटना: सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट वायरल हुआ। इस ट्वीट में एक चिट्ठी है। ये चिट्ठी है सीआरपीएफ के एक सिपाही हरेंद्र राम से जुड़ी। इस चिट्ठी के मजमून के मुताबिक हरेंद्र राम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसके बारे में आज के दौर में लोग सोच नहीं पाते। ये कारनामा ऐसा है कि इसे हर इंसान जीवन में एक बार जाने-अनजाने, कभी अपनी तो कभी घरवालों की मर्जी से कर ही डालता है। लेकिन इस सिपाही ने पूरे 5 बार ये कारनामा कर दिखाया। खुलासा तब हुआ जब आरा कुटुंब न्यायालय की एक चिट्ठी सामने आई। तब जानकारी हुई कि सिपाही हरेंद्र राम तो बहुत बड़े ‘खिलाड़ी’ भी हैं।
इसी चिट्ठी में आगे लिखा है कि ‘सिपाही हरेंद्र राम ने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए एक से अधिक विवाह किए और पांचवीं शादी निशा कुमार के साथ 29 नवंबर 2021 को की तथा इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी, न ही विभाग से कोई अनुमति प्राप्त की। आरोपी सिपाही हरेंद्र राम की चौथी पत्नी खुशबू कुमारी के द्वारा 09 बटालियन को अपने पत्र संख्या- शून्य, दिनांक-शून्य को दिए अपने शिकायत पत्र में कार्मिक की अन्य पत्नियों और उनके साथ विवाह की दिनांक का विवरण भी दिया गया है।’
इस वायरल चिट्ठी के मुताबिक सिपाही हरेंद्र राम की करतूत का भांडा उसकी चौथी पत्नी खुशबू कुमारी ने फोड़ दिया। खुशबू ने अपनी चिट्ठी में इसकी बकायदा डिटेल भी दी। उसने बताया कि हरेंद्र राम ने पहली शादी 20 मई 2008 को रिंकी कुमार के साथ की। इसके बाद दूसरी शादी 16 मई 2010 को कविता कुमारी के साथ, तीसरी शादी 19 अगस्त 2014 में अनिता कुमारी के साथ, चौथी शादी 8 मई 2017 को शिकायतकर्ता खुशबू कुमारी के साथ और पांचवीं शादी 30 नवंबर 2021 को निशा कुमारी के साथ की।
चिट्ठी के इस वायरल ट्वीट पर यूजरों ने गजब के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि ‘सिपाही जीडी हरेन्द्र राम, 05 पत्नियों वाला पति। यह भी एक यादगार रहेगा, CRPF बल में धरोहर के रुप में जाना जायेगा ये जवान।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘दबाव नहीं रहता तो अब तक सेंचुरी के करीब होता.. इतनी शादियां तो चोरी से किया है… सामने किया होता तो अब तक एक नया जिला(District )बन गया होता।’