बिंदकी, फतेहपुर। अधिवक्ता संघ के लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि वर्तमान समय में बिंदकी के उप जिलाधिकारी न्यायिक अदालत तथा तहसीलदार न्यायिक अदालत के पद रिक्त पड़े हैं जिसके कारण वादों के निस्तारण में बड़ा तथा विलंब होता है मांग की गई कि दोनों अदालत में न्यायाधिकारी की पोस्टिंग की जाए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया। शनिवार को नगर के तहसील के सभागार भवन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी पहुंचे और एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में बिंदकी तहसील में उप जिलाधिकारी न्यायिक अदालत तथा तहसीलदार न्यायिक अदालत के पद रिक्त है इसके कारण वादों के निस्तारण में बढ़ावा विलंब होता है इसलिए दोनों आधारितों में न्यायाधिकारी की पोस्टिंग जल्द की जाए जिससे लंबित वादों का निस्तारण समुचित ढंग से समय से हो सके। इस मौके पर जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, महामंत्री बृजेश कुमार बाजपेई, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव, विप्र नारायण तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह गौतम व नरेंद्र मिश्रा के अलावा एडवोकेट अजय कुशवाहा, नरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार, रंगीलाल, बीरबल यादव, पुष्पेंद्र सिंह तथा प्रमोद कुमार सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।