आधार कार्ड सेंटरों में लगी लंबी कतार से जूझ रही जनता

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। इस समय राशन कार्ड के सभी जुड़े सदस्यों का अपडेट करने का कार्य शुरू हो गया है जिसकी के. वाई. सी. राशन की दुकानों में किया जा रहा है और उसके लिए पहले आधार सेंटर में अपडेट किया जाना है फिर के वाई सी होती है और शासन द्वारा समय निर्धारित 12 जुलाई है जिसके कारण सभी आम जनता सुबह से ही छोटे छोटे बच्चों को लेकर उमस भरी गरमी में सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं जिनमे मुश्किल से एक दिन में 50 लोगों का ही अपडेट हो पाता है बाकी लोग निराश होकर घर लौट जाते हैं दूसरे दिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और किसान अपना काम धंधा छोड़कर फिर सुबह से आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं सबसे बुरा हाल तो उन महिलाओं का है जो छोटे छोटे बच्चों को लेकर लाइन में लगी रहती हैं और कार्य भी नहीं हो पा रहा है। नरैनी में 3 आधार सेंटर है जिसमें एक इंडियन बैंक शाखा में, दूसरा बी आर सी में और तीसरा आर्यावर्त नरैनी शाखा में है जहां लम्बी लाईन लगी रहती है। जनता का कहना है कि अभी अपडेट के समय को और बड़ाना चाहिए जिससे सभी लोगों के आधार अपडेट हो सकें और सभी के वाई सी से वंचित न रह जाए। इस पर ध्यान देना अति आवश्यक है क्यों कि यह गरीब जनता की भलाई की बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.