विद्यालय में एक दर्जन फल व छायादार वृक्षों का रोपण

फतेहपुर। असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा 76 वां स्थापना दिवस असोथर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक दर्जन फल व छाया दार वृक्षों का रोपण किया गया, वही विद्यालय के छात्रों के मध्य एक संगोष्ठी आयोजित हुई, गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में तत्कालीन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता बलराज मधोक जी द्वारा राष्ट्र के भविष्य निर्माण को लेकर किया गया था । कार्यक्रम में उपस्थित नगर इकाई अध्यक्ष विनीत तिवारी बॉबी द्वारा एबीवीपी के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर एपीएस स्कूल के प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी, एवीबीपी नगर मंत्री आर्यन तिवारी, नगर सह मंत्री प्रतीक शुक्ल, वैभव प्रताप सिंह, आर्यन मिश्रा के साथ ही कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष मनीष राज सविता द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बेल, कदम, चितवन के एक दर्जन व्रक्षो का रोपण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्वधारियों कार्यकर्ताओं विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.