-किसानो की समस्यायों को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
प्रेमनगर, फतेहपुर। खागा तहसील क़े ऐराया ब्लॉक क़े दावतपुर मोड़ पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक संपन्न हुई । भारतीय किसान यूनियन (आरा) क़े युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह यादव की अगुवई में मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस आयोजन में संगठन क़े सैकड़ो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। बैठक में आये किसानो ने अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमे सबसे अहम् समस्या रही बिजली किसानो ने अपनी समस्या रखते हुए क्षेत्र की बिजली सुधार कराने को लेकर अपनी बात रखी व जर्ज़र सडके जो कई दसको से खस्ताहाल पड़ी हुई है उनको सुधार कर अमल में लाने को बात कहीं वहीं युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह यादव की अगुवाई में व संगठन क़े कार्यकार्यओं द्वारा जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया। ज्ञापन में पांच कुछ इस प्रकार है। दावतपुर मोड़ से लेकर पोखरी ताक सम्पर्क मार्ग बनवाया जाए जिसकी हालत काफ़ी दयनीय है। गौती पुल से लेकर टांडा संपर्क मार्ग बनवाया जाये जो काफ़ी खस्ताहाल पड़ा है। जिसमे बोल्डर क़े सिवा कुछ भी नहीं दिख रहा है।इजूरा से लेकर संकठा घाट तक संपर्क मार्ग बनवाया जाये सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र में बिजली की आपूर्ती में सुधार लाया जाये ताकि किसान अपने धन की रोपाई कर सके एराया ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतो में पाइप लाइन बिछाने क़े कारण सड़के ख़राब पड़ी हुई है जिसके कारण बरसात में काफ़ी दिक्कते उठानी पडती है। इस मौक़े पर मुशतक अहमद, ओम प्रकाश, मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, महारानीदीन, प्रधान सुघर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक हथगाम ब्लाक के सेमरा मानापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान के आदेशानुसार की गई। पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान ने किया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्या उठाई गई। पंचायत का आयोजन अजय प्रजापति मिडिया प्रभारी ने किया। जिसमे बिजली पानी की समसयाओ पर भी चर्चा की गई और संगठन विस्तार भी किया गया महमूद उर्फ पहलवान को जमोहरा न्याय पंचायत अध्यक्ष व दिनेश सिंह को मवैया न्याय पंचायत अध्यक्ष, सतेंद्र सिंह को सेमरा मानापुर ग्राम सभा अध्यक्ष बनाया गया और फतेहपुर के सभी ब्लॉको में भी पंचायत की गई। पंचायत में ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम पासवान, रवि मौर्य, मो दानिश, दिनेश सिंह, कलीम प्रधान, रवि साहू, तेज सिंह, चुन्नू सिंह, रोहित यादव, रमेश, अशोक मौर्य, अजय प्रजापति, अनीश, डा. सरवर, बाबूलाल पाल, कादिर समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।