पशु विभाग के डॉक्टर सचिन जैन के लापरवाही के करण गोवंश की हुई मौत

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा।  गोवंश के उपचार के नाम पर सरकार का वेतन ले रहे डाक्टर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गापुर का है खुरद गिरवा रोड पर एक गोवंश को रात्रि के समय अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी जाती है और गोवंश घायल हो जाता है इसके बाद सूचना विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति महुआ ब्लॉक के अध्यक्ष पून्नालाल विश्वकर्मा के द्वारा डॉक्टर सचिन जैन को दी जाती है डॉक्टर सचिन जैन का कहना है कि हम सुबह इलाज करेंगे अभी नहीं आ सकते जो कि डॉक्टर की रिकॉर्डिंग भी है ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजना चाहिए क्योंकि गोवंश प्रति लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं जो कि हमारा गौ रक्षा समिति का पदाधिकारी सूचना भी रात्रि में दे रहा है और गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी से दादागिरी में बात करते हैं |

अगर डॉक्टर खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पर्सनल मुकदमा दिखाया जाएगा क्योंकि एक गोवंश की मौत हुई है
जोगी गौर अच्छा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना की जानकारी रात्रि में हमारे पास आ गई थी लेकिन पशु विभाग को जानकारी देते हुए भी पशु विभाग ने इसमें कोई किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया जिससे गोवंश की मृत्यु हो गई और उसे कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे माननीय मुख्यमंत्री जी यह गोवंश के लिए पहली प्राथमिकता से काम करते हैं लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ अपने जेब भरने के लिए काम कर रहे हैं प्रत्येक गौशाला से चाहे डॉक्टर हो या सचिव हो लगातार कमीशन लेते हैं इसके बाद डिमांड पास करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.