समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, बीमार बच्ची ने मां की गोद में तोड़ा दम

 

लखीमपुर खीरी के मझगई इलाके में बीमार बच्ची को लेकर माता-पिता बाढ़ के पानी से जैसे-तैसे गुजरकर सलीमाबाद चौराहे पर तो पहुंच गए। मगर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। मासूम बच्ची ने मां की गोद में दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद मां रो रोकर बेसुध हो गई। मामला मझगई थाना क्षेत्र के गांव सेमरहिया का है।

गांव सेमरहिया निवासी राकेश की दो वर्षीय पुत्री को बुखार आ रहा था। बाढ़ में रास्तों पर भरे पानी के कारण बच्ची को इलाज के लिए कहीं नहीं ले जा पा रहे थे। क्षेत्रीय लेखपाल ने बुखार से पीड़ित बच्ची के पिता राकेश को बुधवार सुबह सलीमाबाद चौराहे पर किसी तरह से लाने को कहा था। चौराहे पर एंबुलेंस मिलने की बात कही थी।

आरोप है कि राकेश पत्नी के साथ बच्ची को लेकर सुबह चौराहे पर पहुंच गए थे, लेकिन एंबुलेंस 11 बजे आई। तब तक बच्ची की मौत हो गई। गोद में बेटी का शव लिए मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाढ़ के बीच बेबसी की इस तस्वीर ने हर किसी को झकझोर दिया। बेबस मां-बाप बच्ची का शव लेकर वापस अपने घर चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.