जनपदीय पुलिस द्वारा बिना बताये घर से चली जाने वाली बालिकाओं को अथक परिश्रम करते हुये सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द ।
व्यूरो संजीव शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा पुलिस के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा बिना बताये घर से चली जाने वाली बालिकाओं को अथक परिश्रम करते हुये सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर बालिकाओं के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये । जिस पर कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अथक प्रयास करते हुये परिश्रम करते हुये कर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । वर्ष 2024 में अब तक कुल 144 लड़कियों के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हुए हैं, जिसमें से 128 लड़कियों की सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई. शेष लड़कियों की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है।