राजस्व विभाग के दिल और दिमाग होते हैं लेखपाल: डीएम

-नवनियुक्त 172 लेखपालों को वितरित किया नियुक्ति पत्र
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लोक भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी सी०इन्दुमती, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप एवं अन्य अधिकारियो व जनपद में नवनियुक्त 172 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। आज सभी लोग अपनी योग्यता के आधार पर इस पद पर चयनित किए गए है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को धरातल पर उतरने में लेखपाल की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। आम जन मानस की सबसे नजदीकी कड़ी लेखपाल ही है। नागरिकों को योजनाओं के बारे में जागरूक करे साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से करे। जिससे आपकी छवि जन सामान्य में अच्छी रहे। जिलाधिकारी सी०इन्दुमती ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे क्योंकि लेखपाल द्वारा वरासत, नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पैमाईस आदि कार्य किए जाते है को शासन की नियमावली के अनुसार कार्यवाही करके कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल की ही रिपोर्ट प्राथमिकी रिपोर्ट होती है। उसी के आधार पर ही उच्च अधिकारी कार्य करते है। लेखपाल राजस्व के दिल और दिमाग होते है, गांव की कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार सहित नवनियुक्त लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.