शिवम कांडः बसपा प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से किया मुलाकात

-आरोपियों की थाना प्रभारी निरीक्षक से गिरफ्तारी की किया मांग

बकेवर, फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर आज बकेवर कस्बे में फतेहपुर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल दलित शिवम कोरी के साथ की गई अमानवीय घटना का उसके घर आकर जायजा लिया और थाना प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह से घटना से संबंधित दर्ज मुकदमे में मेडिकल के आधार पर धाराएं जोड़ने और आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही मेडिकल के आधार पर धाराओं को बढ़ाया जाएगा और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर शिवम कोरी के परिजनों ने बसपा प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया की दूसरे पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं और कुछ लोगों को भेज कर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने कहा कि अगर कोई इस तरह की बात करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें थाना बकेवर का सिपाही बराबर आकर सुरक्षा व्यवस्था देखता रहेगा। मालूम हो कि जिला अस्पताल में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी पूर्व में शिवम व उसके परिजनों से मिला था और उन्होंने भी जिला प्रशासन से त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष डॉ दीप गौतम, राजू गौतम मंडल प्रभारी प्रयागराज, मनोज कुमार रतन पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, अरविंद गौतम जिला प्रभारी, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ जिला उपाध्यक्ष, अशोक कोरी जिला महासचिव, व पदाधिकारी सुरेंद्र गौतम, रमेश गौतम, प्रबुद्ध कुमार, अरविंद चैधरी ,सहित तमाम पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.