न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बिसंडा/बांदा।शुक्रवार को डिजिटल उपस्थित शिक्षक,डिजिटल उपस्थित विद्यार्थी तथा स्कूली पंजिकाओं डिजिटलीकरण के सरकारी आदेश तथा सालों से लंबित शिक्षकों की समस्याओं के विरोध में बी.आर.सी.बिसंडा में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाशंकर यादव ने कहा कि रास्ते बहुत खराब है,कही नदी पड़ती है,कही नाले पड़ते है,कही दलदल भरे रास्ते है।कैसे शिक्षक स्कूल पहुँच कर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।सरकार को इसकी भी तो जानकारी लेनी चाहिए थी।संघर्ष समिति अध्यक्ष आकिब जावेद ने कहा कि शिक्षकों की सालो से समस्याए लंबित पड़ी है,उन पर भी ध्यान देना चाहिए।सरकार हाफ डे, अकास्मिक दे,14 अकास्मिक की जगह 24 अकास्मिक दे,E.L दे, समय से शिक्षक के एरियरों का भुगतान हो, आदि कई अन्य मांगों को लेकर के शुक्रवार को बी.आर. सी.बिसंडा में एक दिवसीय धरना पदर्शन किया।जिसमें सभी ब्लॉक संसाधन केंद्र बिसंडा के शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक सहित सभी शिक्षक पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। धरना प्रदर्शन में शिक्षको ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नही पूरी होगी तब तक डिजिटल उपस्थित नही देगे।इस मौके पर चंद्रशेखर त्रिपाठी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बिसडा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरा संगठन शिक्षकों की परेशानी को समझता है।पूरी ताकत से शिक्षको के साथ खड़ा है। इस मौके पर संरक्षक अब्दुल इरशाद खान,मंत्री संतोष सविता, अभिषेक तोमर, ध्यानेंद्र यादव, रुद्रेश,मीनाक्षी पाण्डेय, नीलम गुप्ता, सरला भारती, सुयश गुप्ता, अनुरुद्ध श्रीवास, गौरव श्रीवास्तव, अशोक अग्निहोत्री, धर्मेन्द्र सिंह, शिवकुमार यादव, अमित पाठक, सुरेंद्र पाण्डेय सहित लगभग 500 शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार पाण्डेय और महेश गर्ग ने किया l