हुसैनी सदाओं के बीच ताजियों का हुआ मिलाप

 

-मिलाप देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात

फतेहपुर। मोहर्रम की पांच तारीख की रात व छह मोहर्रम को दिन में उठाये गये आधा दर्जन ताजियों ने अपने निर्धारित मार्गों पर गश्त किया। दोनों ही दिनों के ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ी। या हुसैन की सदाओं के बीच बाकरगंज चैराहे पर निर्धारित समय पर सभी ताजियों का मिलाप हुआ। जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल आगे-पीछे मुस्तैद रहा। दोनों दिनों के ताजियों पर अकीदतमंदों ने जमकर मुरादे पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया। इसके अलावा नई मन्नत मानने वालों ने भी ताजियों पर फूल चढ़ाकर शहीदान-ए-कर्बला को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहर्रम की पांच तारीख की रात को महारथी, मसवानी, आबूनगर व खेलदार से आधा दर्जन ताजियों का जुलूस अपने-अपने इमामबाड़ों से अकीदतमंदों की भारी भीड़ के साथ उठाया गया। जुलूस में ढोल भी बज रहे थे। सभी ताजियों ने अपने निर्धारित मार्गों पर गश्त किया। रात गश्त के बाद सभी आधा दर्जन ताजिया बाकरगंज पुलिस चैकी के सामने सुबह एकत्र हुए। जहां पर अकीदतमंदों की भारी भीड़ व हुसैनी सदाओं के बीच ताजियों का मिलाप हुआ। तत्पश्चात सभी ताजिये अपने-अपने इमामबाड़ों को लौट गये। जुलूसों में दुकानदार भी नाना प्रकार की वस्तुओं की बिक्री में जुटे हुए हैं। जुलूस में शामिल पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों ने अपने पसंदीदा वस्तुओं की खरीददारी भी की। जुलूस वाले मार्गों पर चाय व पानी के स्टाल भी लगाये गये थे। उधर छह मोहर्रम को भी शहर के आबूनगर मुहल्ले से रमजानी, गरीब शाह, बासू खां, एजाजुल हसन, छोटू खां व अब्दुल मुस्सन के आधा दर्जन ताजियों का जुलूस दोपहर एक बजे उठाया गया। जिसमें अलम अखाड़े भी शामिल रहे। सभी ताजिये अपने-अपने इमामबाड़े से उठकर मुहल्ले में ही गश्त करते रहे। सभी ताजिये आबूनगर पुलिस चैकी तक पहुंचने के बाद शाम पांच बजे समाप्त हो गए। विदित रहे कि इन्हीं आधा दर्जन ताजियों का जुलूस मोहर्रम की नौ तारीख को भी निकलेगा। रात व दिन के जुलूसों को लेकर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की मुस्तैदी से सभी ताजियों का जुलूस शांति व आपसी भाईचारे के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया। सकुशल छह मोहर्रम तक के ताजिये समाप्त हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
नोट-ऊपर वाली खबर का बाक्स
आज उठेंगे पलंग, होगा छूरी का मातम
फतेहपुर। शहीदान-ए-कर्बला की याद में मोहर्रम की सात तारीख पर कल (आज) अलग-अलग मोहल्लों से तीन पलंगों का जुलूस निकाला जाएगा। जो प्रातः सात बजे से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्गों पर गश्त करने के बाद रात नौ बजे मुस्लिम इंटर कालेज के निकट समाप्त हो जाएगा। इन जुलूसों में सैय्यदवाड़ा के मुसद्दक हुसैन मुच्छू, अमरजई के जमील उद्दीन व बकंधा के आबिद अली के पलंग शामिल हैं। तीनों पलंगों का मिलाप होने के बाद मुच्चू की पलंग अपने इमामबाड़े पर पहुंचेगी। इतना ही नहीं मोहर्रम की सात की सुबह सैय्यदवाड़े मुहल्ले में छूरी का मातम भी होगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.