फतेहपुर। षहर के चैक स्थित गोमती स्वीट हाउस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संचालक दीपक साहू ने पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 25 पौधों को रोपित करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने अपने पारिवारिक जनों व अपने मित्रों के साथ अलग-अलग स्थान पर उनको रोपित किया। साथी इन पौधों की देखरेख करने का दायित्व भी सौपा। संचालक दीपक साहू ने कहा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने तथा धरती को हरा भरा बनाने की आवश्यकता है, यह तभी संभव हो सकता है जब हम सभी मिलकर एक-एक पौधा रोपित करें तथा उसकी जिम्मेदारी का भी दायित्व निभाएं जिससे पौधे पूर्णतरू सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राहकों का मुझे 25 वर्षों से लगातार सहयोग मिल रहा है आगे आने वाले समय में भी उन्हें ऐसा सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा की 15 जुलाई से 19 जुलाई तक 1 किलो मिठाई खरीदने पर एक बड़ी स्टील की प्लेट तथा आधा किलो मिठाई खरीदने पर छोटी स्टील की प्लेट भेंट की जाएगी। इस दौरान कैलाश चंद्र पुरवार, भैरों प्रसाद, जीतू हयारण, विनोद गुप्ता, नारायण बाबू, शैलेंद्र शरण सिंपल, रवि साहू, दिनेश चंद्र साहू, अखिलेश चंद्र साहू, चुन्नू महाराज, राजू पंडित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।