फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव के पास बबेरू की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ऑटो में सवार शहर के मसवानी मोहल्ला के रहने वाले मोहित, अजय, ईशु, सचिन और पंकज घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायल पंकज ने बताया कि वह लोग बाबा कामतानाथ के दर्शन करने के लिए चित्रकूट गए थे। दर्शन करने के बाद सुबह घर वापस आ रहे थे। तभी सुकेती गांव के पास ड्राइवर को झपकी आने से ऑटो से नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो की स्पीड काफी तेज रही है। जिस जगह पर ऑटो पलटी है वहां पर सब्जी मंडी लगती है लेकिन सुबह होने के कारण दुकान बंद थीं नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑटो पलटने से 5 लोग घायल हुए है। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। सभी कामतानाथ के दर्शन करने चित्रकूट गए थे और वापस आते समय हादसा हुआ है।