खागा, फतेहपुर। शिक्षकों की जायज मांगों की अनदेखी के बावजूद आनलाइन हाजिरी थोपे जाने के विरोध में आज विकास खंड खाता के समस्त शिक्षक संकुल अपने पद से सामूहिक त्यागपत्र दिया ।जिसे उन्होंने आदेश को अव्यवहारिक बताया। सभी शिक्षण संकुल बीआरसी पहुंचकर अपना त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय प्रमुख प्रमोद कुमार पांडेय को सौंपा। शिक्षकों की समस्याओं पर विचार न करते हुए तथा उनकी मांगे जिसमें 25 आधे दिन का आकस्मिक अवकाश, 18 आक कस्मिअवकाश, 15 वर्ष से स्थागित प्रमोशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा पुरानी पेंशन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, नेटवर्क की समस्या आदि पर सरकार की असंवेदनशीलता को लेकर विकासखंड धाता के समस्त संकुल शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के वरिष्ठ प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे को सामूहिक त्यागपत्र सौंप दिया। शिक्षक संकलन ने आवाज तो हम एक हैं का नारा लगाते हुए कहा कि हमारी मैंगो पर विभाग और शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हम सभी शिक्षक संघ को एक मत होकर स्वस्थ मन से इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं और शंकुल शिक्षक पद से कार्यमुक्त किए जाने का अनुरोध किया। सामूहिक त्यागपत्र देते समय 45 संकुल शिक्षकों में दो शिक्षक जिनमें से सिद्धार्थ यादव का स्थानांतरण एवं सत्य प्रकाश सिंह अवकाश प्राप्त होने के कारण उपस्थित नहीं रहे बाकी 43 शिक्षक शंकुल मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ धाता इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाम गौशमियां, संरक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रचार मंत्री जय कीर्ति सिंह, संयुक्त मंत्री अभिषेक प्रताप सिंह एवं जिला संयुक्त मंत्री शशांक सिंह नेताजी की उपस्थिति में अपना त्यागपत्र सौंपा।