निबंध प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को मिल रहा छवि बनाने का मौका

फतेहपुर। षहर के मुराइन टोला से संचालित राष्ट्र स्तरीय गीत गोविंद प्रकाशन द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा जिसमें विद्यालयों में एक निःशुल्क निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर एवं महर्षि विद्या मंदिर में यह प्रतियोगिता कराई गई जिसमें महर्षि में 63 और सरस्वती विद्या मंदिर में 62 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग कर इस अभियान में हिस्सा लिया।
महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे अभियान हमारे विद्यार्थियों को लेखन में काफी सहयोग मिलेगा। सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ अध्यापक महेश ने कहा कि गीत गोविंद प्रकाशन का यह अभियान फतेहपुर में एक मिसाल कायम करेगा। इस अभियान का उद्देश्य फतेहपुर के विद्यार्थियों को लेखन के क्षेत्र में बढ़ावा देना तथा उन्हें सम्मानित करना है, जिसमें ममता फाउंडेशन भी सम्पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है। इस अभियान को मुख्य रूप से सावन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, हार्दिक अग्रहरि संचालक गीत गोविंद प्रकाशन एवं नितेश श्रीवास्तव ममता फाउंडेशन चला रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फतेहपुर के बच्चों को लेखन के क्षेत्र में बढ़ावा देना तथा उन्हें मार्गदर्शन देना है। प्रकाशन का कहना है कि जिन बच्चों के लेख सबसे अच्छे होंगे उनकी फतेहपुर के स्तर पर एक पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी जो दोआब का नाम करेगी। अभियान में हार्दिक अग्रहरि, नितेश श्रीवास्तव, शुभम रानी, सांची, रमन एवं राधा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.