कैप्टन हरिशंकर सिंह के आवास से 50 लाख की चोरी

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में कैप्टन हरिशंकर सिंह के आवास में रखा हुआ 50 लाख रुपया लेकर चोर फरार हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी वीर सिंह व कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह घटना की तह तक जाने के लिए जुटे रहे। कैप्टन हरिशंकर सिंह ने बताया की सीओ सिटी कार्यालय के पास एक मकान को खरीदने के लिए उन्होंने घर में 50 लाख रुपया कैश रखा था। जिसकी दो दिन बाद रजिस्ट्री होनी थी। सबसे नीचे वाली मंजिल में वह सोते हैं और यह पैसा दूसरी मंजिल में रखा था जहां पर दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 50 लाख रुपए लेकर चलते बने। हालांकि पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया यह घटना घर के किसी जानने वाले के द्वारा ही की गई है क्योंकि दरवाजे की कुंडी में कहीं पर कोई भी स्पाट नहीं है जिससे यह प्रतीत हो कि हड़बड़ाहट में कुंडी को तोड़ा हो। फिलहाल सारे बिंदुओं में जांच की जा रही है। हरिशंकर सिंह के बेटे, बहु और पत्नी को भी पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया। हालांकि इस दौरान हरिशंकर सिंह की पत्नी कोतवाली जाने से इंकार करती रही और बहू को भी कोतवाली ना ले जाने की बात करती रही। लेकिन हरिशंकर की सहमति से पुलिस सभी को कोतवाली ले गई और उनसे गहनता से पूछताछ जारी रही। इस दौरान घर के चारों ओर पुलिस ने छानबीन किया लेकिन पैसों से भरा बैग कहीं पर भी नहीं मिला। लिहाजा 50 लाख रुपए कहां गए यह पुलिस के लिए भी चुनौती बना है और पुलिस का कहना है इस घटना का शीघ्र खुलासा कर देंगे। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक तपस्वी, कोटेश्वर शुक्ला सहित मोहल्ले के तमाम लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.