NCP नेता के बेटे की SUV की टैम्पो से टक्कर: 2 घायल

पुणे डिप्टी मेयर और NCP (शरद गुट) नेता बंडू गायकवाड़ के 25 साल के बेटे सौरभ गायकवाड़ ने अपनी एसयूवी से एक टेम्पो ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो ट्रक ड्राइवर और उसका साथी घायल है। सौरभ गायकवाड़ को भी चोटें आई हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। पुलिस ने बताया कि पुणे में मंजरी-मुंडवा रोड पर मुर्गियों से भरा टेम्पो ट्रक गुजर रहा था। तभी NCP नेता के बेटे सौरभ गायकवाड़ की हाई स्पीड टाटा हैरियर रॉन्ड साइड से अचानक आई और टेम्पो ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखा कि सिंगल लेन रोड पर आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के दोनों किनारों पर जाकर रुक गई। काले रंग की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार की टक्कर से टेम्पो ट्रक में लदी कुछ मुर्गियां सड़क पर गिर गईं। हादसे में टेम्पो ट्रक का ड्राइवर, क्लीनर और सौरभ गायकवाड़, तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उस पर गलत साइड पर गाड़ी चलाने का आरोप है। अस्पताल में भर्ती रहने के कारण उसे अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सौरभ गायकवाड़ नशे में था। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.