देवरिया डीएम की कार का बाराबंकी में एक्सीडेंट: एयरबैग्स खुलने से बची घर वालों की जान

लखनऊ से देवरिया जा रहे देवरिया डीएम की निजी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार में डीएम की फैमिली के लोग बैठे हुए थे। हादसे इतना भीषण था कि कार के चारो एयरबैग खुल गए और लोगों की जान बच गई। दूसरी कार में सवार युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या हाईवे के रामसनेहीघाट थाना के दिलोना मोड़ के कट पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में दूसरी कार पर सवार देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का परिवार बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी सुमित कुमार कार से परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। दिलोना मोड़ के पास सुमित की कार होटल की तरफ जाने को मुड़ रही थी। इसी बीच लखनऊ से देवरिया जा रही आईएएस दिव्या मित्तल की कार से टकरा गई। कार में डीएम के परिवारीजन सवार थे। हादसे के दौरान डीएम की कार के चारो एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, दूसरी कार में सवार सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.